मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन नगर मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 51 यूनिट किया रक्त दान।

मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन नगर मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 51 यूनिट किया रक्त दान।
देहरादून। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन नगर मंडल में चीडौ वाली शिव मंदिर के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बढ़ चढ़कर लोगों रक्तदान किया। जिसमे 51 यूनिट रक्त दान किया गया।
शिविर में मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत जी,अभियान संयोजक अरविंद डोभाल जी पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल जी, अभियान प्रभारी कमली भट्ट जी, महा नगर महा मंत्री सुरेंद्र राणा जी, मंडल में सहयोगी हरीश नारंग जी, मंडल उपाध्यक्ष अमित थापा जी, मंडल महामंत्री आशीष थापा जी,अंकित जोशी जी,खेल संयोजक समीर डोभाल जी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद थापा जी, रश्मी नेगी जी समस्त निवर्मतान पार्षद गण एवम मंडल के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।